ND Tiwari एकमात्र राजनेता है जो 2 States के रहे Chief Minister | वनइंडिया हिंदी

2018-10-18 61

N D Tiwari, only politician to have served as CM of two states, passes away aged 93. Former Uttar Pradesh chief minister N D Tiwari passed away at Saket’s Max Hospital here on Thursday. He was 93. The veteran politician was admitted to the hospital on September 20, 2017 after suffering a brain stroke and had been there since.

एकमात्र राजनेता जो दो राज्यों का रहा मुख्यमंत्री | उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार थे. एनडी तिवारी की गिनती देश के दिग्गज राजनेताओं में होती थी. वे दो राज्य के मुख्यमंत्री रहने वाले देश के एकमात्र राजनेता थे |